आमेट
Amet update : आमेट तेरापंथ सभा भवन में विधायक राठौड़ का हुआ सम्मान
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. तेरापंथ सभा भवन में विधायक महोदय सुरेंद्र सिंह राठौड़ का सम्मान समारोह कार्यक्रम में कन्हैयालाल चिप्पड ने विधायक के कार्य की सराहना करते हुए सभी संस्था के पदाधिकारी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, ज्ञानेश्वर मेहता, अशोक कुमार पितलिया, मेवाड़ कोम्फेस अध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष हस्ती मल पामेचा, यशवंत कुमार चोरड़िया, चतर लाल डांगी, प्रकाश चोरड़िया, कमलेश सुथार, कन्हैया लाल चिप्पड़ आदि ने विधायक को पगड़ी, उपरना व साल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. यह सूचना संस्था मीडिया प्रभारी पवन कच्छारा ने दी.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal