आमेट

Amet update : सेलागुड़ा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

paliwalwani
Amet update : सेलागुड़ा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
Amet update : सेलागुड़ा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

आमेट. ग्राम पंचायत सेलागुडा में जिला अंधता नियंत्रण समिति उदयपुर के आर्थिक सहयोग से अलक नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर  के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सरपंच गंगा सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत में सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 165 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। जिसमें से जरूरतमंद लोगों को आंखों का चश्मा दिया जाएगा।

जिन रोगियों के आंखों का ऑपरेशन होगा उनको आज अलकनयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर में ले जाया जाएगा एवं निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। अलकनयन मंदिर से डॉक्टर रतन सिंह डॉक्टर नंदकिशोर, गौरव तिवारी, पिंटू सेन योग प्रशिक्षक विष्णु सिंह, संपत सिंह, बिकम सिंह, चुन्नीलाल, भगवान सिंह,गेहरी लाल, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। स्थानीय सरपंच गंगा सिंह चुंडावत के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News