आमेट
Amet update : अध्यात्म का सोपान एकलठाणा तप अनुष्ठान
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट : M. Ajnabee-Kishan Paliwal
- परम पूज्य आचार्य महाश्रमण जी की अभ्यर्थना में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित एकलठाणा तप का आध्यात्मिक अनुष्ठान शृंखलाबद्ध रूप से पूरे देशभर में अनवरत गतिमान रहेगा।
उसी क्रम में नवरात्रि के पावन पर्व पर तेरापंथ महिला मंडल आमेट द्वारा साध्वी श्री कीर्तिलता, साध्वी श्री शांतिलता, साध्वी श्री पूनम प्रभा, साध्वी श्री श्रेष्ठ प्रभा, के पावन सानिध्य में तेरापंथ भवन आमेट मे सामूहिक रूप मे एकलठाणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वी ने नवकार महामंत्र उच्चारण से अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ।साध्वी श्री ने सामूहिक रूप से एकलठाणा का प्रत्याख्यान करवाया।साध्वी श्री श्रेष्ठ प्रभा जी ने विभिन्न मंत्रोच्चार एवं जप से सामूहिक आध्यात्मिक अनुष्ठान करवाते हुए। इस तप की महत्ता बताई।इस अनुष्ठान में संभागी श्रावक समाज के प्रति आपने आध्यात्मिक मंगल कामना व्यक्त की।महिला मंडल अध्यक्षा संगीता पामेचा ने सभी तपस्वियों का भावों से अभिनंदन करते हुए मंगल कामना की। इस कार्यक्रम में समागत सभी तपस्वियों एवं सहयोगी बहिनों के प्रति महिला मंडल की मंत्री हेमलता भंडारी ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में सभी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे । पूर्ण उत्साह और आपसी सौहार्द्र के साथ लगभग 108 श्रावक -श्राविकाएं इसमें संभागी बने।मंडल की बहिनों ने प्रेरणा गीत से कार्यक्रम का मंगलाचरण किया। तेरापंथ सभा,महिला मंडल, कन्या मंडल, युवक परिषद आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम की जानकारी जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।