आमेट

आमेट अपडेट : विद्यालय में मनाया दीपोत्सव तथा विचित्र वेशभूषा कार्यक्रम

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट अपडेट : विद्यालय में मनाया दीपोत्सव तथा विचित्र वेशभूषा कार्यक्रम
आमेट अपडेट : विद्यालय में मनाया दीपोत्सव तथा विचित्र वेशभूषा कार्यक्रम

आमेट :  M. Ajnabee, Kishan paliwal

तुलसी अमृत विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय आमेट (हिंदी माध्यम) विद्यालय में बालक-बालिकाओं ने दीपोत्सव के दौरान कक्षाओं को दीपो, फूलो तथा रंगोलिया बनाकर सुशोभित किया और नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने ड्रेस प्रतियोगिता के अन्तर्गत श्रीराम, मां सरस्वती, शिवजी, श्रीगणेश, देश के सुरक्षा प्रहरी (फौजी), राजस्थानी पोशाक आदि पहनकर और अपनी अपनी प्रस्तुतियों का विवेचन प्रस्तुत किया. 

कार्यक्रम के रूम डेकोरेशन में प्रथम कक्षा 5 से 7 में कक्षा 6 प्रथम, कक्षा 5 द्वितीय, कक्षा 8 से 10 में प्रथम कक्षा 8 तथा कक्षा 9 द्वितीय, दीपक डेकोरेशन में प्रथम डिंपल, आयुषी कंवर, द्वितीय पेंजन, प्रिया तृतीय आयुषी और गुंजन सुथार तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम भावना मेवाडा, कृष्णा, शक्ति सिंह, राहुल द्वितीय, अर्चना, तैयबा सिमरन तथा तृतीय युविका, भूमिका सैनी रहे.

कक्षा 1 से 4 तक के बालको में शिवांश, हरिओम, वंशिका, निफत,विवेक, सबनूर, आरोही, तनुष्का, तमन्ना, जिनल, भाविका, कृष्णा, प्रिया, मोनिका, ईशिता,अल्फीजा, सुमन, अनन्या, उर्मी, दिव्यांशी बागवान, रौनक कुमावत, सिद्धार्थ चौधरी, दीपिका, डिंपल किर, प्रीति बागवान, लक्षिता गुर्जर, प्रियांश गुर्जर, विष्णु गुर्जर, तरनुम, कृष्णा रैगर आदि ने बहुत ही सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दी. 

सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को संस्था प्रधान द्वारा पारितोषिक वितरित किए. कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष मनसुख बंब प्रधानाचार्य केवल चंद लववंशी, शिक्षक हिमांशु कच्छरा, हितेश शर्मा, धर्मेश रेगर, राजू भोई, शिक्षिका ममता लखारा, चम्पा मेवाडा, सुभदा शर्मा, शकुंतला पालीवाल, नीता चौहान, रेखा राजपुरोहित, शमीम रंगरेज, गायत्री पारिक उपस्थिति रहे. कार्यक्रम का संचालन भावना टेलर ने किया. उक्त जानकारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News