आमेट

आमेट परिक्रमा : विश्व जल दिवस पर दिलाई जल संरक्षण शपथ

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : विश्व जल दिवस पर दिलाई जल संरक्षण शपथ
आमेट परिक्रमा : विश्व जल दिवस पर दिलाई जल संरक्षण शपथ

आमेट । स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में विश्व जल दिवस पर विधार्थियो को दिलाई जल संरक्षण की शपथ। विधालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार डाभी ने बताया कि विश्व जल दिवस 2021 जिसकी थीम “जल को महत्व देना है “ के अवसर पर सभी विधार्थियो को जल की उपलब्धता एवं उपयोगिता, जल संरक्षण के बारे में बताते हुए जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। जिसमें सभी ने स्वयं द्वारा जल संरक्षण करने तथा अपने परिवार के साथ आस पास के लोगों को जल का महत्व बता कर जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्काउटर शेर सिंह सैनी ने बताया कि वर्षा जल संचित करे और सार्वजनिक जल वितरण की समस्या को कम करे, विधालय एवं अपने घरों में वर्षा जल संचयन अपनाए, ब्रुश व नहाते समय नल के पानी के स्थान पर पानी के मग का उपयोग करके एवं फर्श धोने के स्थान पर पौछे का उपयोग कर जल बचाया जा सकता है प्राकृतिक जल स्रोतों में वर्षा जल संरक्षण करना एवं उन्हें गन्दगी से बचाने का प्रयास करें । “पानी की सुनो पुकार, मत बहाओ इसे बेकार। “आओ मिलकर कसम खाये, बूँद -बूँद  जल हम मिलकर बचाये,,इस प्रकार के प्रेरक नारो के माध्यम से जल के महत्व की जानकारी दी अन्य शिक्षको ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्काउटर शेर सिंह सैनी एवं गाइडर संजु शर्मा के मार्गदर्शन में निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “जल संरक्षण था“में विधार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा प्रतियोगिता के विजेताओ को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर अध्यापक रामनारायण सालवी,श्रीमती संजू शर्मा, प्रभुलाल शर्मा,रमेश वर्मा,अन्नू शर्मा, मीना सोनी एवम समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News