आमेट
आमेट परिक्रमा : स्काउटस् ने नशा मुक्ति पैम्पलेट वितरित किए एवं जागरुकता रैली निकाली
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के स्काउटस ने सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत पेम्पलेट वितरण किये। प्रधानाचार्य राजेश कुमार डाभी ने बताया कि स्काउट गाइड की प्रधान मंत्री शील्ड प्रतियोगिता के विषय नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत विधालय के 24 स्काउटस् ने स्काउटर शेर सिंह सैनी एवं गाइडर संजु शर्मा के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति जागरुकता के लिए पैम्पलेट वितरण कार्यक्रम एवं जन जागरुकता रैली का आयोजन किया । कार्यक्रम कि शुरुआत विधालय परिसर से होकर जलदाय विभाग,खादी भण्डार,रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दुकानों,बैंक ऑफ बडोदा,पुलिस थाना, रा उ मा विधालय आमेट के सामने से होकर, मुख्य बस स्टैण्ड, तहसील कार्यालय, नगर पालिका के सामने से बैंक के सामने से गांधी चबुतरे से होकर विधालय पहुँची ।स्काउटस् ने उत्साह पूर्वक नशा मुक्ति जागरुकता नारे लगाते हुए पैम्पलेट वितरित किए। रैली का नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा़ एवं अधिशाषी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी ने स्वागत अभिनन्दन किया एवं स्काउटस् का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्काउट राहुल बुनकर, हिमांशु गहलोत, देव कुमार, सचिन, हर्षित, कुंदन बलाई, दीपक शर्मा, फैजान गिरिराज सिंह एवं अध्यापक जगदीश चन्द़ जोशी, रामनारायण सालवी, बालु राम बैरवा,प्रेम चन्द़,भगवान लाल कलाल,अध्यापिका कुसुम शर्मा आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406