आमेट

आमेट परिक्रमा : ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर प्रांगण में नवरात्री स्थापना महोत्सव 7 से

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर प्रांगण में नवरात्री स्थापना महोत्सव 7 से
आमेट परिक्रमा : ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर प्रांगण में नवरात्री स्थापना महोत्सव 7 से

आमेट. ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर प्रांगण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्री स्थापना 7 अक्टूबर 2021 को होगी. ढेलाणा भेरूनाथ ट्रस्ट समिति के मिडिया प्रभारी भेरूलाल कुमावत ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि मंदिर प्रांगण में रविवार को नवरात्री स्थापना को लेकर मंदिर पर संचालित ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें नवरात्री महोत्सव में साफ सफाई के लिए जिम्मेदारी दी एवं प्लोट आवंटन के लिए सुरेश कुमावत सर्प मित्र को जिम्मेदारी सौंपी गई. लाइट डेकोरेशन टेन्ट व भोजन प्रसाद की व्यवस्था देखी गई. रात्री जागरण भजन संध्या में भगवत सुथार एंड पार्टी, हर्षित लोहार, संगीता कुमावत व अन्य कलाकार प्रस्तुती देगे. कॉमेडी किंग रमेश, करोई, काजल मेहरा, कोमल प्रजापती, अनिता बूंदी प्रस्तुति देगे. मंदिर व्यवस्था पर अन्य प्रस्ताव लिए गये. जिसकी अध्यक्षता संरक्षक रामलाल कुमावत, उपाध्यक्ष गोपीलाल ने की. महासचिव भैरूलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष सुरेश कोठारी, उपाध्यक्ष लच्छीराम एवं मांगीलाल रेगर, हीरालाल कुमावत, सुरेश कुमावत सर्प मित्र, छोगालाल, हीरालाल, पूर्व सरपंच नेनुराम कुमावत, पुजारी पेमाराम, गोपीलाल, रतनलाल भील, हक्मा भोपा, केसुलाल, शंकरलाल, जगदीश, वरदुलाल, नाथुलाल, छोगालाल, रतनलाल कुमावत, व्यवस्थापक पेमालाल आदि सदस्य उपस्थित थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News