आमेट

आमेट परिक्रमा : काजीगुडा में मेंवाड रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित : प्रतिभावान बालकों का हुआ सम्मान

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : काजीगुडा में मेंवाड रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित : प्रतिभावान बालकों का हुआ सम्मान
आमेट परिक्रमा : काजीगुडा में मेंवाड रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित : प्रतिभावान बालकों का हुआ सम्मान

आमेट । मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा -राजसमंद द्वारा काजीगुड़ा (आमेट) में आयोजित समाज सुधारक को लेकर बैठक मे समाज की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं मुख्य अतिथि जीतेन्द्र सिंह पंवार (पार्षद) विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह कच्छावा (व्याख्याता), रणजीत सिंह मोही थे तथा अति विशिष्ट अतिथि सेला गुड़ा सरपंच गंगा सिंह थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर, कड़ी मेहनत करने, क़ृषि के आधुनिकी करण, प्रत्येक श्रमिक का श्रमिक कार्ड बनवाने, माता -पिता एवं बड़ों का आदर करने, विद्यार्थियों को अपनी दिन चर्या नियमित करने, मोबाईल का सकारात्मक उपयोग करने,पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायीत्व को निभाने एवं सामाजिक कुरूतियों को दूर करने पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बुक बैंक की स्थापना की गई व विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर हमेर सिंह, मनोहर सिंह (कोषाध्यक्ष), जगदीश सिंह, भगवान सिंह, अर्जुन सिंह, मदन सिंह, गिरधारी सिंह,पप्पू सिंह, नारायण सिंह, भूर सिंह, गोरधन सिंह, उदय सिंह, आशु सिंह, भेरू सिंह, किशन सिंह, श्रवण सिंह, कालू सिंह, उम्मेद सिंह आमेट व मातृशक्ति से पारस कंवर, मथुरा कंवर, सूरज कंवर, मीना कंवर, चंदा कंवर,सुमित्रा कंवर, रानी कंवर, पूजा कंवर, अनीता कंवर, अंजलि कंवर व ममता कंवर के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के बड़े बुजुर्ग, माता -बहने, युवा साथी व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु सिंह भाटी द्वारा किया गया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News