आमेट
आमेट परिक्रमा : मकर संक्रांति के पर्व पर गौ माता ने किया नगर भ्रमण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री जयसिंह श्याम गौशाला की 500 से अधिक गौमाता जो प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर भ्रमण पर निकली। सचिव श्री मदनलाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि गौमाता प्रात : 10 : 00 बजे गौशाला से रवाना होकर भीलवाड़ा रोड, हॉस्पिटल रोड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लक्ष्मी बाजार, होलीथान, बडीपोल होते हुए पुन : गौशाला पहुंची। इस दौरान नगर में गुजरती गौ माता के लिए श्रद्वालुजनों ने दिल खोलकर दान पुण्य किये। गौमाता के लिये दलिया, गुड़, रजीका सहित अन्य खाद्य सामग्री का दान पुण्य किया। मकर संक्रांति पर गौशाला समिति एवं गौ भक्त सेवा समिति ने गौमाताओं की सेवा हेतु लोगों से दान पूण्य करने की अपील की गई। अपील के तहत गौभक्तों ने दिल खोलकर दान पुण्य करते हुए करीब 1 लाख 40 हजार 401 रुपये की राशि दान की। अवसर पर नगर के महाकाल ग्रुप द्वारा गौमाता के नगर भ्रमण में व्यवस्था के तौर पर सदस्यों का सहयोग रहा। नगर भ्रमण के अवसर पर श्री जयसिंह श्याम गौशाला के विष्णु सोमानी, श्याम सिंह राठौड़, मनोहरलाल शर्मा, मदनलाल पुरोहित, भेरूसिंह भाटी, अशोक गेलड़ा, मुकेश सिरोया, धर्मेश छिपा, चंद्रप्रकाश गर्ग ,गणपत चौधरी, कन्हैयालाल, जेठू सिंह, सुरेंद्र सिंह राठौड़, ओम पालीवाल, सुरेन्द्र सिंह पंवार, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406