आमेट

आमेट परिक्रमा : यज्ञ आहुतियां देकर गणपती जी को विदाई दी : आनंदमय से हुआ गणपति महोत्सव का समापन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : यज्ञ आहुतियां देकर गणपती जी को विदाई दी : आनंदमय से हुआ गणपति महोत्सव का समापन
आमेट परिक्रमा : यज्ञ आहुतियां देकर गणपती जी को विदाई दी : आनंदमय से हुआ गणपति महोत्सव का समापन

आमेट. नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में मंगलवार को श्रद्धालुओं ने अपने मोहल्लों, घरों में स्थापित की गई गणपती जी की प्रतिमाओं को विसर्जन कर उस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न किया. आमेट नगर के श्री सिद्धि विनायक मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में 10 दिवसीय गणपती महोत्सव के तहत अनंत चतुर्दर्शी के अवसर पर मंदिर परिसर में पंडित मोतीलाल पालीवाल, पवन दाधीच, पुजारी पप्पूदास वैष्णव के सानिध्य में यज्ञ हवन कर विधिविधान पूर्वक पूर्णाहुति देकर भगवान गणेश जी को श्रद्धापूर्वक विदाई दी गई. जहां छोटे-छोटे बच्चाओं के द्वारा जयघोष में गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ गजानंद भगवान की जय हो के जयकारे लगाते हुए शोर सुनाई दिया. नगर में मोहल्लों के साथ अनेक घरो में स्थापित गणपति जी मूर्तियो को टिकर के पास आडावाड़ा पशुपतिनाथ सागर में विसर्जन किया गया. इस बार भी कोरोना संक्रमण के तहत राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजकों ने भगवान गजानंद जी के कार्यक्रम पूजा अर्चना तक ही सीमित रखते हुए इस महोत्सव को मनाकर इन मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह राठौड़, संरक्षक कैलाश मेवाड़ा चेयरमैन नगर पालिका, राजेश पालीवाल, माधव सिंह पँवार, अर्जुनलाल टेलर, लक्ष्मीलाल पालीवाल, कुंदन बागवान, लादूसिंह, कैलाश सोनी, प्रहलाद सोनी, अमर सिंह तंवर, सुरेश टेलर, शांतिलाल जीनगर, संजय सिंधी आदि श्रद्धालुंजन उपस्थित थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

ये खबर भी पढ़े : तस्नीम मीर और सनीथ दयानंद को फोर्जा अल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिताब

ठगी करने वाला फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार : जॉइनिंग के लिए पहुंचे तो हुआ खुलासा : पुलिस की अपील की युवाओं से अपील 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News