अन्य ख़बरे

तस्नीम मीर और सनीथ दयानंद को फोर्जा अल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिताब

धर्मेश यशलहा
तस्नीम मीर और सनीथ दयानंद को फोर्जा अल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिताब
तस्नीम मीर और सनीथ दयानंद को फोर्जा अल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिताब

फ्रांस. (धर्मेश यशलहा...) भारत की तस्नीम मीर ने एफ.जेड.फोर्जा अल्पेस अंतरराष्ट्रीय जूनियर सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा में 19 वर्ष बालिका एकल खिताब हासिल किया. भारत के ही सनीथ दयानंद शिमोगा ने बालक एकल खिताब जीता. फ्रांस के वोइरान में 17 से 19 सितंबर 2021 तक हुई. इस स्पर्धा के फाइनल में प्रथम क्रम की तस्नीम मीर ने फाइनल में फ्रांस की एमिलै ड्रोयुइन को 21-14, 21-14 से 25 मिनट में हराया, एमिलै की 399 विश्व रैंकिंग है, पहले गेम में तस्नीम 11-7 और दूसरे गेम में 11-10 से आगे थी. विश्व जूनियर नंबर 4 तस्नीम के नाम यह चौथा अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिताब है. उन्होंने 8 अगस्त को बुल्गारियन जूनियर खुली अंतरराष्ट्रीय सीरीज स्पर्धा (पाजर्दजिक,बुल्गारिया) एवं इससे पहले दुबई और नेपाल स्पर्धा जीती हैं. 17 वर्षीय तस्नीम ने कहा ’उन्हें इस खिताबी सफलता से बहुत खुशी हुई है, वे सभी की आभारी है. गुजरात के मेहसाणा की तस्नीम असम बैडमिंटन एकेडमी, गुवाहाटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, असम बैडमिंटन एकेडमी के प्रशिक्षक सौरव दास तस्नीम के साथ फ्रांस गये. भारत के सनीथ दयानंद शिमोगा ने बालक एकल फाइनल में फ्रांस के पाल टोयुरनेफैर को 29 मिनट में 21-15, 21-9 से हराया. कर्नाटक के सनीथ पहले गेम में 2-6 और 9-11 से पीछे थे. फिर 14-14 की बराबरी की, दूसरे गेम मे सनीथ 6-6 के बाद 11-7 और 14-8 से आगे हुए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News