आमेट

आमेट परिक्रमा : आमेट नगरपालिका चैयरमैन श्री कैलाश मैवाडा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : आमेट नगरपालिका चैयरमैन श्री कैलाश मैवाडा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
आमेट परिक्रमा : आमेट नगरपालिका चैयरमैन श्री कैलाश मैवाडा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

आमेट ।  नगरपालिका आमेट चैयरमैन श्री कैलाश मैवाडा ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर आमेट-कोशिथल रोड को डीएम एफटी/जिला खनिज निधि/से चौडा एवं सुद्वढीकरण करने की मांग की। चैयरमैन श्री कैलाश मेवाडा ने भेजे पत्र मे बताया की आमेट-कोशिथल माग्र/कुम्भलगढ़-आमेट/जिला राजसमंद एवं/सहाडा-रायपुर/जिला भीलवाड़ा विधानसभा क्षैत्रों के मध्य टूटी-फुटी 27 किमी की रोड दूरी स्थित है। उसमें से 13 किमी कुंभलगढ आमेट क्षैत्र तथा शेष 14 किमी सहाडा-रायपुर विधानसभा क्षेत्रो मे स्थित है। वर्तमान समय में यह सडक 3.00-3.50 मीटर की बनी हुई है।जबकि मोखुन्दा, रायपुर, चिताम्बा एवं आस पास केग्रामीण क्षैत्रों में ग्रेनाइट एवं फेल्सफार खनिजों का भारी मात्रा में भण्डारण होकर काफी फेक्ट्रीया एवं प्रोसेसिंग यूनिट लग चुकी है। जिस पर हजारों की तादाद में लोगों को रोजगार मिल रहा है। क्षैत्र में काफी मात्रा मे खनिज का भण्डार होने से खनन के काफी पट्टे जारी हो चुके है।

कोशिथल आमेट रोड से होकर खनिज गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों को परिवहन

इसके साथ ही कोशिथल आमेट रोड से होकर खनिज गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों को परिवहन किया जाता है। जिससे उक्त रोड पर ट्रोले टैक्ट्रर दो पहिया वाहन एवं भारी वाहनों का हर समय ट्राफिक का दबाव होने से सम्पूर्ण रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे वाहनों, ग्रामीण, मजदूरों आदि को आवागमन में परेशानी हो रही है। यह रोड भीलवाड़ा-राजसमंद जिलों के मध्य एवं दोनो विधानसभा के मध्य होने से आमेट-कोशिथल रोड पर किसी भी विधायक द्रारा ध्यान नहीं देने से इस रोड का विकास कार्य नहीं हो पाया। उक्त रोड का निर्माण होने से खेमाणा, मोखुन्दा, जिलोला गांव के आस-पास स्थित ग्रामवासियों को आने जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। तथा भविष्य में यह रोड चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी आदि क्षेत्र से आगें जालोर सिरोही, माउन्ट आबू जानें का सुगम एवं कम दूरी का माग्र साबित होगा। क्षैत्र भारी खनिज होने से इस क्षैत्र का काफी विकास होगा एवं राज्य सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा। कोशिथल एवं आमेट के आगें सभी माग्र 2लेन चौडे होकर ट्राफीक का सुगम मार्ग हैं। पत्र में बताया की वर्तमान समय में सहाडा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्व.कैलाश त्रिवेदी का निधन होने से उक्त विधानसभा का उपचुनाव होना निश्चित है। पत्र में उक्त आमेट-कोशिथल रोड को चौडा एवं सुद्वढीकरण करने के निदेंश/आदेश शिघ्र जारी करने की मांग की है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News