आमेट
Amet news : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निजी विधालयो के बालकों ने नगर में रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
नगर के तुलसी अमृत विधापीठ के विधाथिंयो ने नगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर मतदाताओ को नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया. ताकी अधिकाधिक संख्या में लोग मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत कर सके.
रैली का शुभारंभ स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनसुख लाल बम्ब, मुख्य ब्लांक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह चुण्डावत, व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने हरि झंडी दिखाकर किया. रैली तुलसी अमृत विधापीठ से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो लक्ष्मी बाजार, जवाहर नगर, बस स्टैंड, हांस्पिटल रोड़ होते हुए पुनः अपने गंतव्य तक पहुंची.
इसी प्रकार नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट मैं स्वीप आमेट अभियान के तहत मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए रैली निकाली गई. ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के संचालक दिनेश चंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की अपने परिवार अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है. बिना किसी प्रलोभन में आए देश हित में अपने मत का उपयोग करना चाहिए.
वरिष्ठ शिक्षक गंभीर सिंह जी ने छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करवाई. विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्र-छात्राओं को अपने आसपास के मतदाताओं को मत के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal