आमेट
Amet News : छात्र-छात्राओं ने राम नाम की मानव श्रृंखला बनाकर दिया एकता का परिचय
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
अयोध्या के मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज दो दिन ही बाकी है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे माहौल राममय होता जा रहा है.
नगर के छात्र-छात्राओं में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह है. यही उत्साह ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के छात्र-छात्राओं में दिखाई दिया. छात्र-छात्राओं ने राम नाम की मानव श्रृंखला बनाकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की. जय सियाराम के नारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया.
इस अवसर पर ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश चंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी अपनी मातृभूमि को प्राणों से अधिक महत्व देना चाहिए. मानवता व प्राणी मात्र के प्रति सद्भावना व दया का भाव रखना चाहिए. प्रस्तुत कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे.