आमेट
Amet News : 24 घंटे की आयोजित अखंड राम धुन में जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. समीपवर्ती ग्राम पंचायत जिलोला के ग्राम गोविंदपुर मैं 24 घंटे की आयोजित अखंड राम धुन में पूर्व जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व पीसीसी सदस्य गणेश गुर्जर, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी एवं समाजसेवी मोनू भाई, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चुंडावत, गुर्जर नेता चंपालाल गुर्जर आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर सरपंच रामलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच भीमराज बेरवा, शंकर लाल, नारायण लाल बेरवा, वर्दी चंद पूब्रिया, आसकरण पालीवाल, बाबूलाल सुथार भोपाजी, कमलेश सुथार, भंवर पूब्रिया शंभू महाराज एवं मधु लाल बेरवा, अनिल बैरवा, गोपी लाल बैरवा, बाबूलाल बैरवा, किशन लाल बैरवा, दिनेश बैरवा आदि लोगों की उपस्थिति में विधायक प्रत्याशी मोनू भाई ने रामधुन में झूमकर लुफ्त उठाया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal