आमेट
Amet news : आमेट तेरापंथ सभा भवन में "अनमोल रिश्ता ननद -भाभी का" कार्यशाला आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट :
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशित मासिक कार्यशाला "अनमोल रिश्ता ननद -भाभी का" आमेट महिला मंडल द्वारा तेरापंथ सभा भवन में रखी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से किया।
तत्पश्चात 5 मिनट ध्यान व दीर्घ श्वास का प्रयोग अणुव्रत समिति मंत्री रेणु छाजेड़ द्वारा करवाया।महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता पामेचा ने सभी बहनों व ननद भाभी के जोड़ों का स्वागत किया। और ननद भाभी के अपने अनुभव व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती का रिश्ता होता है। तथा ननद भाभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए मां के बाद भाभी से ही मायका होता है।
महिला मंडल मंत्री हेमलता भंडारी,चेतना डागी,लता पीछोलिया,आदि ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। अनीता छाजेड़, तारा बंम्ब, तथा रितु ढिलीवाल द्वारा ड्रामा की सुंदर प्रस्तुति दी। पुष्पा कोठारी,जीवन ज्योति बाफना तथा मयूरी पितलिया द्वारा ननद -भाभी पर गीतिका द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी।
नन्द भाभी के 10 जोड़ों ने भाग लिया मीना पामेचा, सुमित्रा चोरड़िया, जीवन ज्योति बाफना, पुष्पा कोठारी, नवोदिता बाफना प्रीति लोढा, रेखा खाब्या, लीला ढिलीवाल, मयूरी पितलिया, इंदु बोहरा, कोमल भंडारी, लता पिछोलिया, कमला डूंगरवाल, गेहरी बाई डांगी,ज्योति श्रीश्रीमाल, चेतना डांगी, रोशन देवी छाजेड़ हेमलता धोखा, ज्योति पितलिया,अंजलि पितलिया, अनीता छाजेड़, पुष्पा सिंघवी आदि आशा डूंगरवाल ने ननंद-भाभी को गेम्स खेलाऐ गए।
महिला मंडल द्वारा गेम्स में विनर प्रथम ज्योति पितलिया अंजलि पितलिया, द्वितीय स्थान पर नवोदिता बाफना प्रीति लोढा, तृतीय स्थान पर जीवन ज्योति बाफना, पुष्पा कोठारी, रहे। प्रायोजक विमला देवी धूल चन्द्र छाजेड़ द्वारा विजेता को पारितोषिक दिए गए। आभार ज्ञापन चेतना डांगी ने किया। तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन अनीता श्री श्री माल ने किया। कार्यक्रम में बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal