आमेट
Amet News : रामबारी क्षेत्र में गन्दगी के पड़े ढ़ेर, राहगीर हो रहे परेशान
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. नगरपालिका की बैपरवाही से नगर के चन्द्र भागा नदी तट स्थित वाडं संख्या 12 के रामबारी क्षेत्र में गन्दे कचरों के पड़े ढ़ेर से आने जानें लोग एवं क्षैत्रवासी परेशान हैं.
प्राप्त जानकारी अनुसार चन्द्र भागा नदी में स्थित रामबारी क्षेत्र में आसपास के मोहल्ले वासियों एवं सफाई कर्मियों द्वारा अपने घरों एवं मोह्ल्लो का कचरा लाकर डालने से रामबारी क्षेत्र में चहुंओर गन्दगी ही गन्दगी के अम्बार इधर उधर पड़े नजर आ रहे हैं.
रामबारी क्षेत्र में व्याप्त गन्दगी से आवारा सुअर दिनभर आवारा सुअर डेरा डाले रखतें हैं, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को गुजरने में काफ़ी परेशान होना पड़ रहा है तथा क्षेत्रवासियों ने बताया कि गन्दगी के पड़े अम्बारो से क्षेत्र में दिनभर बदबू आती रहती है. जिससे घरों में रहना मुश्किल होता है. क्षेत्र वासियों का कहना की रामबारी क्षेत्र में प्रतिदिन साफ सफाई करने हेतु अनेक बार पालिका प्रशासन को कहा जा चूका है. परन्तु पालिका सफाईकर्मियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
M. Ajnabee, Kishan paliwal