आमेट

Amet News : दूध फटने पर उदास वो ही होते है, जिन्हे रसगुल्ले बनाने नही आते : साध्वी चन्दन बाला

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : दूध फटने पर उदास वो ही होते है, जिन्हे रसगुल्ले बनाने नही आते : साध्वी चन्दन बाला
Amet News : दूध फटने पर उदास वो ही होते है, जिन्हे रसगुल्ले बनाने नही आते : साध्वी चन्दन बाला

आमेट. 

वीरपत्ता की पावन भूमि आमेट के महावीर भवन मे चार्तुमास हेतु विराजित साध्वी चन्दन बाला ने शुक्रवार को एक धर्म सभा में कहा कि सफलता के लिए सकारात्मक नजरिया अपनाइये, इससे कार्यक्षमता मे वृद्धि होगी, हम प्रभावि व्यक्तित्व के मालिक बनेंगे और न केवल तनाव से बचे रहेगे. अपितु हम मिलजुल कर काम भी कर पाएँगे.

जीवन के विकास के लिए बार बार प्रयास कीजिए, याद रखिए, एक डुबकी मे मोती नही मिलता और एक लडाई से कोई सेनापति नही बन पाता. जीवन मे मधुर मुस्कान से भरे रहिए ताकि केेमरे के सामने खड़े होतो फोटोग्राफर को कहना न पड़े स्माइल प्लीज, मुस्कान खुशी को व्यक्त करने का आसान तरीका है, इसे लेते रहिए और देते भी रहिए,

इस अवसर पर साध्वी आनन्द प्रभा ने कहा कि दुनिया मे संयोग से सफलता 100 प्रतिशत लोगों को मिली है. शेष 90 प्रतिशत सफल लोगों ने संघर्ष और परिश्रम से ही सफलता हासिल की है. आप हर दिन इस तरह परिश्रम कीजिए जैसे आपका जीवन इसी पर निर्भर है.

जैसे हर पत्थर में प्रतिमा छिपी है, वैसे ही हर इंसान मे महानता छिपी है. अपने जीवन को साधने और तरसाने की कोशिश कीजिए अपने आप को लड़ने वाला बाँस नही अपितु बांस को भी संगीत पैदा करने वाली बांसुरी बनाइये, जीवन मे विपत्ति आए तो आपत्ति मत कीजिए. दूध फटने पर उदास वो ही होते है जिन्हे रसगुल्ले बनाने नही आते. शुक्रवार को महिला मण्डल द्वारा सामुहिक एकासना व्रत रखे गये. मिडिया प्रभारी मुकेश सिरोया ने बताया कि धर्म सभा मे अच्छी उपस्थिति रही. धर्म सभा का संचालन सुरेश दक ने किया .

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News