आमेट
Amet News : मुनि संजय कुमार ठाणा 4 का आमेट में मंगल प्रवेश, 266 वें भिक्षु अभिनिष्क्रमण का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. मुनि संजय कुमार, मुनि प्रसन्न कुमार, मुनि प्रकाश कुमार मुनि धैर्य कुमार ठाणा 4 ने सरदारगढ़ से मंगल विहार कर आमेट में मंगल प्रवेश किया। 266 वें भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस का आयोजन ललित डागा के निवास स्थान पोस्ट ऑफिस वाली गली में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि प्रकाश कुमार द्वारा विघ्न हरण का लय बद जाप कराया। महिला मंडल संगीता पामेचा,संतोष देवी हिरण,रेणु छाजेड़ ने मंगलाचरण किया। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा, व पवन कच्छारा द्वारा स्वागत व गीतिका प्रस्तुत की। मुनि प्रसन्न कुमार ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा आज आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस है।
आज के दिन एक बीज रोपा गया जो आज एक शतशाखी वटवृक्ष बन गया है। वह है जैन तेरापंथ धर्म संघ। रात्रि विश्राम जेतसिंह की छतरी शमशान भूमि पर रात्रि प्रवास करके अपनी यात्रा प्रारंभ की। इस अवसर पर मूर्ति संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, तेरापंथ सभा सदस्य सुंदरलाल हिरण, हीरालाल ओस्तवाल, रोशन लाल कोठारी, धर्मचंद खाब्या, बाबूलाल दक, देवेंद्र कुमार आदि श्रावक समाज ने रास्ते की सेवा व कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal