आमेट

आमेट न्यूज़ : खुशहाली की कामना कों लेकर 24 घंटे की अखंड रामधुन में विधायक राठौड़ का किया स्वागत

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट न्यूज़ : खुशहाली की कामना कों लेकर 24 घंटे की अखंड रामधुन में विधायक राठौड़ का किया स्वागत
आमेट न्यूज़ : खुशहाली की कामना कों लेकर 24 घंटे की अखंड रामधुन में विधायक राठौड़ का किया स्वागत

आमेट. ग्राम पचायत साकरडा के गावं माकरडा के हनुमान मन्दिर प्रागण मे 24 घण्टे की अखण्ड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत प्रातः श्री ठाकुर जी के वेवाण के साथ गांव में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड ने शिरकत की.

रामधुन व्यवस्था समिति द्वारा विधायक राठौड का  तिलक माल्यापर्ण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही साकरडा उप सरपंच नारायण लाल गुर्जर, पचायत समिति सदस्य गोपी लाल लौहार, जयसिंह भाटी का भी साफा पहना स्वागत किया.

सोहन लाल जैन ने बताया की क्षेत्र मै खुशहाली की कामना को लेकर 24 घण्टे की अखण्ड रामधुन का आयोजन समस्त गांव वासियो द्वारा किया जा रहा हैं. रामधुन में आसपास के साकरडा राछेटी की ढाणी, दुदालिया, बल्लों का खेडा, राछेटी का खेडा आदि ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेगे.

इस अवसर पर शंकर सिह चुण्डावत, शम्भूसिंह, गिरधारी सिंह, भेरूसिंह, मदनसिंह, किशनसिंह, देवीसिंह, श्रवणसिंह, उदयसिंह, कालुसिंह, नारायणसिंह, गुलाबसिंह, नारायणसिंह, देवीसिंह, भुरसिंह, मोहनसिंह, गोपीलाल गुर्जर, उदयलाल गुर्जर, नारायण गुर्जर, हीरादास, कालूसिह, गिरधारी सिंह सहित कई गांव के महिला पुरुष उपस्थित थै.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News