आमेट
Amet News : आधाफुल कॉमिक पर मेंटर प्रशिक्षण का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आमेट द्वारा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कांफिडेंस कार्यक्रम पर ब्लॉक स्तरीय मेंटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में राजकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने वाले कुल 42 शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नारायण सिंह राव ने कहा कि आरसीईआरटी द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की सेल्फ एस्टीम को मजबूत करने हेतु सेल्फ एस्टीम कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों कक्षा कक्ष में सक्रीय भागीदारी बनेगी और उनके लर्निंग लेवल बेहतर होंगे।
आरएससीईआरटी यूनिसेफ वाणी प्रतिनिधि सुश्री सलमा ने शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सेल्फ एस्टीम पर काम करने आज के बच्चों की जरुरत है RSCERT द्वारा तैयार किया गया आधाफुल की कॉमिक बच्चों के साथ जेंडर,बॉडी शेमिंग, बॉडी टॉक, परीईक्षा का तनाव, विज्ञापनों के नकारात्मक प्रभाव पर इत्यादि मुद्दों पर रोचक तरीके से संवाद करने का अवसर देती है.
ब्लॉक के संदर्भ व्यक्ति नरेन्द्र बताया कि ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों में RSCERT द्वारा आधाफुल की 9 कॉमिक का वितरण किया गया इन कॉमिक पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु ब्लॉक पर मेंटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया और ये मेंटर अपने PEEO में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे इस प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षक सुल्तानसिंह और धरमवीरसिंह ने शिक्षकों को सेल्फ एस्टीम कार्यकम की आवश्यकता,उद्देश्य कॉमिक पर काम करने के तरीके पर रोचक गतिविधियों के माध्यम से चर्चा की।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal





