आमेट
Amet News : किशन जाट बने राजस्थान के आधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
तहसील के घोसुंडी ग्राम निवासी ईमित्र सञ्चालक एवं राजसमन्द जिले के पूर्व ईमित्र सञ्चालक जिला अध्यक्ष किशन जाट को राजस्थान आधार ऑपरेटर यूनियन का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शनिवार को सैकड़ो की संख्या में राजस्थान के समस्त जिले के आधार ऑपरेटर द्वारा राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक एकत्रित होकर आधार में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में इन दिनों राजस्थान में संचालित सभी ईमित्र कियोस्क पर आधार में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर मांग रखी और पूरे राजस्थान में एसीएमपी से यूसीएल की समस्या के समाधान के लिए राजस्थान आधार कार्यकारिणी गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से राजसमंद जिले के आमेट तहसील निवासी किशन जाट को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया।
वही राजस्थान के सभी आधार ऑपरेटरों में छा रही बेरोजगारी को दूर करने एवं आधार में आ रही समस्याओं को लेकर राजस्थान आधार के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या को दूर करने की मांग रखी। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन जाट ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आधार ऑपरेटर यूनियन राजस्थान प्रदेश संरक्षक पद पर गोरेश कुमार भरतपुर, दित्यप्रताप सिंह पाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार करौली, उपाध्यक्ष जब्बार खांन जोधपुर, प्रदेश महासचिव सुरेश मेवाड़ा पाली, प्रदेश सचिव रोनक माली राजसमंद, प्रदेश सयुक्त सचिव पवन कुमार गंगापुर सिटी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय कुमार बाड़मेर, गोविंद शरण जयपुर, प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव चौधरी भरतपुर, प्रदेश सगठन मंत्री मुकेश पटेल, धर्मपाल सिंह डिग, योगेश कुमार शर्मा, कार्यकारणी सदस्य दिलीप कुमार भीलवाड़ा को मनोनीत किया.