आमेट
Amet News : कार्या कंप्यूटर सेंटर द्वारा बच्चो को निः शुल्क कंप्यूटर सेटअप वितरण किए
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. नगर के पो बाग चोराहा स्थित कार्या कंप्यूटर सेंटर द्वारा आईटी कोर्स कर रहे बच्चो को सीएसआर कार्यक्रम के तहत निः शुल्क कंप्यूटर सेटअप का वितरण किया गया। सेंटर संचालक विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया की उक्त कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के साथ साइबर सुरक्षा का ध्यान रखने का संदेश दिया। साथ ही संचालक ने बताया की आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता का पूर्ण ज्ञान मिल सके। इस अवसर पर हरिओम सिंह चुंडावत अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ आमेट, ईश्वर सिंह कुंपावत पूर्व अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राजसमंद, महावीर सिंह शेखावत, मांगीलाल व्यास, रामेश्वर गुर्जर, संजय खटीक, दर्शन टेलर, अभिषेक शर्मा और सेंटर स्टाफ डिंपल पालीवाल और मनोज भोई सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal