आमेट
Amet news : कान जी का खेडा को मिली बालवाडी की सौगत
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पहला कदम परियोजना द्वारा आमेट ब्लॉक के आगरीया पंचायत के कान जी का खेड़ा गांव में बालवाड़ी का उद्घाटन किया गया.
ब्लॉक समन्वयक नीलोफर नीलगर ने बताया कि गाँव मे आंगनवाडी केंद्र नहीं होने के कारण जतन संस्थान द्वारा इस गांव में सर्वे किया गया. जिसमें 30 बच्चे ऐसे पाए, जो शाला पूर्व शिक्षा से वंचित थे. इसीलिए यहाँ बालवाड़ी का संचालन किया जा रहा है.
बालवाडी नियमित रूप से संचालित की जाएगी और गांव के करीब 30 से अधिक 3-6 वर्ष के बच्चे शाला पूर्व शिक्षा से लाभान्वित होंगे. आमेट पंचायत समिति उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी के द्वारा बालवाडी का उद्घाटन किया गया व अपेक्षित सहयोग के लिए कहा गया रा. प्रा. वि. कान जी का खेड़ा के अध्यापक अलका दाधीच व विजय लक्ष्मी पारीक द्वारा जतन संस्थान के द्वारा बालवाडी का संचालन करने पर खुशी जताई गई व शाला पूर्व शिक्षा के महत्व को बताते हुए ग्राम वासियों से अनुरोध किया गया कि समयानुसार बच्चों को नियमित रूप से बालवाड़ी केंद्र पर भेजे व केंद्र पर अपेक्षित सहयोग करे. संस्थान से महेंद्र कुमार ईडीवाल द्वारा धन्यवाद दिया गया.