आमेट

Amet News : 16 को कलश यात्रा व 20 को वाहन रैली, राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तहत होंगे आयोजन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : 16 को कलश यात्रा व 20 को वाहन रैली, राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तहत होंगे आयोजन
Amet News : 16 को कलश यात्रा व 20 को वाहन रैली, राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तहत होंगे आयोजन

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट : 

अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तहत आमेट नगर में घर घर पीले चावल बांटे जा चुके हैं. अब 16 जनवरी 2024 को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी. वही 20 जनवरी 2024 को वाहन रैली निकाली जाएगी.

कार्यक्रम की आगामी रुपरेखा को लेकर बुधवार रात 8 बजे आमेट जिला संयोजक पिंटू मेवाड़ा, नगर संरक्षक महेन्द्र हिरण, नगर संयोजक गंभीर सिंह राठौड़, सहसंयोजक करण सिंह चौहान के सानिध्य में भेरू बावड़ी मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को नगर के प्रमुख मंदिरों पर दिव्य व भव्य रूप से मनाने, घर-घर भगवा पताका लगाने, प्रमुख चौराहा पर सजावट आदि करने पर विस्तार से चर्चा की गई.

कलश यात्रा 16 जनवरी 2024 को नगर के आराध्य प्रभु जयसिंह श्याम मंदिर से दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए माई राम मंदिर पहुंचेगी. वही 20 जनवरी 2024 को राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पुन : स्मरण वाहन रैली बाहर का अखाड़ा से प्रात : 10:30 बजे शुरू होगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजकीय महाविद्यालय के पास समाप्त होगी. कलश यात्रा व वाहन रैली के लिए समितियों का गठन किया गया. बैठक में नगर के राम भक्त उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News