आमेट
Amet news : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwalAmet news :
आमेट : तेरापंथ सभा भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रम महिला मंडल आमेट द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से किया. तत्पश्चात महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा ने सभी बहनों का स्वागत व अभिनंदन किया तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हार्दिक बधाइयां दी.
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता तेरापंथ प्रोफेशनल सहमंत्री सुश्री आयुषी हिंगड़ उन्होंने बहनों को स्टोरी के माध्यम से मोटिवेट किया. तथा कहा कि नारी समाज का हृदय है. आज हर क्षेत्र में महिला पुरुषों के साथ खड़ी है. आर्थिक रूप से सुदृढ हो रही है. आज महिलाओं में जागृति की एक लहर दौड़ी है. पर अभी बहुत आगे बढ़ाना है. इसके लिए नारी को अपना नारीत्व जगाना होगा.
महिलाओं को स्वाभिमान पूर्वक चैन और आनंद का जीवन जीना अवश्य सीखना होगा. हर महिला में अनंत शक्ति है. वह अपना मनोबल मजबूत करें और अपनी शिक्षा और विवेक से कार्य करेगी तो परिवार समाज देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकेगा. कन्या मंडल व महिला मंडल की बहनों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुत सुंदर नाटिका वे एक्शन गीत की प्रस्तुति दी. तत्पश्चात मयूरी पितलिया ने प्रेरणा सम्मान का वाचन किया तथा प्रेरणा सम्मान प्राप्त कर्ता श्रीमती स्वर्ण लता जैन जो की 13 साल से आमेट तुलसी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही है.
प्रेरणा सम्मान सुमंगल साधिका जतन देवी बंम्ब, पूर्व अध्यक्ष उमा हिरण, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा, मंत्री हेमलता भंडारी, कमला देवी भरसारिया, मंजू हिरण, कमला देवी डूंगरवाल आदि के द्वारा प्रदान किया. मुख्य वक्ता सुश्री आयुषी हिंगड़ का सम्मान कन्या मंडल की बहनों व महिला मंडल द्वारा किया गया. साध्वी श्री सोमलता के देवलोक गमन पर आमेट महिला मंडल द्वारा चार लोगस्स का ध्यान किया. आभार ज्ञापन रेखा खाब्या ने किया व कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री हेमलता भंडारी ने किया. कार्यक्रम की जानकारी जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal