आमेट
Amet News : डीडवाना में पेन्थर पिंजरे में कैद, वन विभाग ने टाडगढ़ अभयारण्य में छोड़ा
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. तहसील के ग्राम डीडवाना में बीती रात्रि को वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे मे पेन्थर कैद हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखने के बाद ग्राम वासियों द्वारा वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी.
वनपाल कोशल सिंह सौदा ने बताया कि पैंथर के मूवमेंट को देखते हुए ग्राम वासियो की मांग पर चार दिन पहले पिंजरा लगाया था कि गुरुवार रात्री को ग्राम वासियो ने सूचना दी कि पिजरे मे पेन्थर आ गया है.
इस पर गश्ती दल राजसमंद व वनपाल नाका टीम आमेट मौके पर पहुंची. पेन्थर को दुसरे पिजरे मे स्विफ्ट कर रात्री को 2.00 बजे टाडगढ वन्य जीव अभयारण मे सुरक्षित छोडा गया तथा एक पिंजरा अभी मौके पर लगा रखा है.
M. Ajnabee, Kishan paliwal
फोटो-आमेट (मुबारिक-अजनबी)
डीडवाना में पैंथर पिंजरें में कैद