आमेट
Amet news : जैन युवा ग्रुप द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 15 मार्च को
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : जैन युवा ग्रुप द्वारा आगामी 15 मार्च 2024 को विशाल रक्तदान शिविर स्व. मांगीलाल एवं स्व. पानी बाई कोठारी की समृति मे कोठारी परिवार के सौजन्य से स्थानीय महावीर भवन पर आयोजित किया जायेगा.
इस अवसर पर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई.
बैठक मे ग्रुप अध्यक्ष जितेंद्र कोठारी, मंत्री नरेन्द्र बडोला, मुकेश चपलोत, विनोद चोरडिया, विनोद चन्डालिया, दीपक कोठारी, संजय बोहरा, राजेश पितलिया, गौतम कोठारी, पिंटू हिरण, मनीष ढीलीवाल आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal