आमेट
Amet News : एचआईवी एड्स एवं क्षय रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली भारत सरकार एवं राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सहयोग नियंत्रण के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स एवं क्षय रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान के तहत कठपुतली कला मंडल बाड़मेर के सदस्यों द्वारा कठपुतली नाटक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कठपुतली, नुक्कड नाटक दिखाकर लोगों को जागरूक किया.
एचआईवी एड्स फेलने के कारण एवं बीमारी से बचने के उपाय भी बताए एवं सतर्क रह कर सुरक्षा करने से बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही क्षय रोक से बचाव एव सुरक्षा के उपाय एवं होने पर क्या लक्षण दिखते है तो तुरन्त जांच करवाएं ।
इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी सूर्या एवं आशीष गवारिया सहित कलाकार मंडल के सदस्य सहीत कई लोग उपस्थित थै।
M. Ajnabee, Kishan paliwal