आमेट
Amet News : बार एसोसिएशन आमेट कार्यकारिणी का विस्तार : भानु कुमार सोनी उपाध्यक्ष, लोकेश शर्मा सचिव बने
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद लक्ष्कार ने संगठन के संविधान के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया.
जिसके तहत उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता भानु कुमार सोनी, सचिव पद पर विकास शर्मा, सह सचिव करण सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष प्रभु प्रकाश सिंह पंवार एवं पुस्तकालय सचिव लोकेश शर्मा को मनोनीत कर परिपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद नूर शेख के समक्ष पेश किया. जिसे बाद जांच अनुमोदनाथ बीसीआर को भेजा जाएगा. इस दौरान बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal