आमेट
Amet News : मंगलवार को 6 घंटे विधुत सप्लाई बंद रहेंगी
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. मंगलवार 22 अक्टूबर 2024 को विधुत लाईनों के आवश्यक रखरखाव के कारण 33/11 केवी सब स्टेशन, आमेट, आईपीडीएस शहरी, से निकलने वाले 11 के.वी. फिडर शनि महाराज फिडर से जुडे शनि मन्दिर, जवाहर नगर, लक्ष्मी बाजार, चतरपुरा गांव, अखाडा, हरीजन मौहल्ला, हरणियों का भंवरिया, माहिराम मन्दिर, पापा कालोनी की विद्युत सप्लाई सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक बन्द रहेगी। यह जानकारी उमेश कुमार दुबे सहायक अभियन्ता (प.व.स.) अ.वि.वि.नि.लि.आमेट ने दी।
M. Ajnabee, Kishan paliwal