आमेट
Amet news : विधिक सेवा समिति द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट :
पचायत समिति आमेट के सभागार मे राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमंद, मनीष कुमार वैष्णव सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद एवं विजय टांक (सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट) ताल्लुका विधिक सेवा समिति आमेट के निर्देशानुसार पंचायत समिति में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उप प्रधान सज्जनसिंह,पंचायत समिति सदस्य गोपीलाल, खण्ड विकास अधिकारी उगराजसिंह , सहायक विकास अधिकारी घनश्यामसिंह , कृषि विभाग प्रतिनिधि लच्छीराम,सेलागुड़ा सरपंच गंगासिंह,सियाणा सरपंच कैलाशचन्द्र एवं पंचायत समिति के कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहें। आमजन को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती संचालित योजनाएं कृषि विभाग द्वारा व खण्ड विकास अधिकारी उगराजसिंह के द्वारा आमजन को सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योती बीमा योजना की जानकारी व पंचायत समिति द्वारा पेंशन सत्यापित लोगों को पीपीओ वितरित किये।
इस अवसर पर ताल्लुका कामिक कनिष्ठ सहायक रामलाल राठी के द्वारा विधिक जागरूकता स्टॉल के माध्यम से आमजन को विधिक जानकारी व दिनांक 9 मार्च 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणोंके निस्तारण हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुकम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा तैयार किया गया मोड्युल." महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 " की अनुपालना में महिलाओं के प्रति कार्यस्थल पर संवेदनशीलता बरतने हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने हेतु वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता मॉडल तैयार किया गया जिसके तहत वृद्धजनों के स्वास्थय, सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा हेतु वृद्धजनों के अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal