आमेट
Amet news : आमेट निवासी एसडीएम चुण्डावत का विद्यालय में किया अभिनन्दन
paliwalwani● M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के पूर्व विद्यार्थी रहे वर्तमान में सांगोद कोटा में नवनियुक्त उपखंड अधिकारी एसडीएम दिव्य राज सिंह चुण्डावत का अपनी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में विद्यालय परिवार के गुरुजनों द्वारा तिलक, ईकलाई व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि पूर्व विद्यार्थी एसडीएम सांगोद दिव्य राज सिंह चुण्डावत ने प्रार्थना सभा में विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों को मोटीवेशन स्पीच देते हुए कहा कि विद्यार्थी स्कूल शिक्षा के समय ही अपना लक्ष्य बनाकर सच्ची लगन से मेहनत करे तो उनकी नींव मजबूत बनेगी व अपने गुरुजनों से प्राप्त शिक्षा को अमल करें तो उनके लिए भविष्य में कोई भी मुश्किल आसान लगेंगी.
उपखंड अधिकारी दिव्य राज सिंह चुण्डावत ने विद्यालय से जुड़े अनेक प्रसंग सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया. प्रधानाचार्य दुल्हे सिंह झाला ने एसडीएम दिव्य राज सिंह चुण्डावत के छात्र जीवन के बारे में जानकारी प्रदान करते कहा कि दिव्य राज सिंह चुण्डावत विद्यालय के होनहार छात्र रहे हैं. अनुशासन का पालन करते हुए इस विद्यालय में एकाग्रता व तन्मयता से पढ़ाई जिसका प्रतिफल की आज प्रशासनिक अधिकारी के रूप में राजकीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.