Saturday, 30 August 2025

आमेट

Amet News : आमेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोडाचूरा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : आमेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोडाचूरा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार
Amet News : आमेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोडाचूरा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार

आमेट. नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आमेट थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 81.220 किलो डोडाचूरा से भरी दो कारों को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है! जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

थानाधिकारी ओमसिंह चुण्डावत ने बताया कि 28 अगस्त की रात मुखबिर से सूचना मिली कि भेरूघाटी क्षेत्र में खेत के पास दो गाड़ियां खड़ी हैं! जिनमें मादक पदार्थ भरा हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां खड़ी कारों में बैठे चार युवक पुलिस को देख भागने लगे। पीछा कर दो युवकों को पकड़ लिया गया! जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र जय सिंह (23) निवासी कल्याण, जिला हनुमानगढ़ और सचिन कुमार पुत्र भूप सिंह (22) निवासी कल्याण,जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों कारों से कुल 81.220 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ।

फरार आरोपी : फरार आरोपियों की पहचान हिम्मत सुथार पुत्र हेमराज निवासी आमेट, जिला राजसमंद और मुकेश पुत्र फूसा राम निवासी कल्याण, जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई। इनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News