आमेट

Amet news : आमेट बार एसोसिएशन ने किया न्यायिक कार्यो का बहिष्कार : उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : आमेट बार एसोसिएशन ने किया न्यायिक कार्यो का बहिष्कार : उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग
Amet news : आमेट बार एसोसिएशन ने किया न्यायिक कार्यो का बहिष्कार : उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग

आमेट. बार एसोसिएशन आमेट के अधिवक्ताओं ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना करनें की मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया.

बार एसोसिएशन आमेट के प्रवक्ता अधिवक्ता विनोद मेवाड़ा ने बताया कि दिनांक 9 मार्च 2024 को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा बीकानेर में वर्चुअल हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की घोषणा करने एवं उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना नहीं कर मेवाड़ वागड़ की जनता के साथ कुठाराघात किया है. 

मेवाड़ वागड़ की जनता विगत 46 वर्षों से उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर आंदोलनरत हैं. पूर्व सरकारों द्वारा कई बार आश्वासन भी दिए गए हैं. परंतु आज दिन तक हाई कोर्ट बेंच की स्थापना उदयपुर में नहीं की गई है. जिस हेतु संभाग स्तर पर बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा दिनांक 14 व 15 मार्च 2024 को संपूर्ण न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेने का निर्णय किया गया है. बार एसोसिएशन उदयपुर एवं व राजसमंद के उक्त निर्णय को समर्थन देते हुए दिनांक 14 मार्च को बार एसोसिएशन आमेट के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेकर न्यायालय में अपनी उपस्थिति नहीं दी एवं विरोध स्वरूप नारेबाजी की.

इस अवसर पर बार के संरक्षक अधिवक्ता प्रहलाद सिंह चुंडावत, प्रमुख सलाहकार प्रदीप सिंह राठौड़, अध्यक्ष प्रमोद लक्षकार, सचिव मोहम्मद नूर शेख, उपाध्यक्ष संदीप वैष्णव, प्रवक्ता विनोद मेवाड़ा, सहकोषाध्यक्ष करण सिंह भाटी, गोपाल व्यास, प्रशिक्ष किशन लाल बेरवा, शांतिलाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News