Tuesday, 09 September 2025

आमेट

Amet News : आगरिया में अखंड राम धुन का हुआ समापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : आगरिया में अखंड राम धुन का हुआ समापन
Amet News : आगरिया में अखंड राम धुन का हुआ समापन

आमेट. उपखंड के आगरिया ग्राम में स्थित चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर पर दो दिनों से चल रही अखंड रामधुन का समापन भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा बड़े मंदिर प्रांगण से पंडित गौरी शंकर और देव युवराज पारीक के वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन की पूर्णाहुति के पश्चात बैंड की मधुर स्वर लहरियों में ठाकुर जी के गीत भजनों पर भक्त झूमते नाचते गाते आनंद लेते हुए चारभुजा नाथ की जय घोष के साथ बड़े ही भक्तिमय वातावरण में शोभायात्रा प्रारंभ हुई।

शोभायात्रा चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर के मट महादेव मंदिर कुमावतो का वास ठिकाना परिवार आगरिया बड़ीपोल,मंदिर हताई का मंदिर छतरी चौक, मामादेव हवेली होते हुए आगरीया वाडा मंदिर पर पहुंची। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने चारभुजा नाथ के जय घोष के साथ भक्तिमय वातावरण में खूब नाच गाने का आनंद लिया।

यहां से सभी भक्तगण बैंड की मधुर स्वर लहरियों पर नाचते गाते दूध तलाई पर पहुंचे। जहां पर  ठाकुर जी को स्नान करवाया गया । तत्पश्चात भव्य आरती सभी भक्तगणों की उपस्थिति में की गई। आरती के पश्चात शोभायात्रा पुनः चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर आगरिया की तरफ प्रस्थान कर गई मंदिर पर पहुंच कर ठाकुर जी के वेवान और मंदिर की सभी भक्तों की उपस्थिति में आरती की गई ।पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने महाप्रसादी का आनंद लिया। महा प्रसादी की आयोजन में सभी जाति बिरादरी के लोग शामिल हुए ।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व प्रधान लोकेंद्र सिंह राठौड़ वर्तमान उपसरपंच हरिओम सिंह राठौड़ समस्त ठिकाना परिवार आगरिया और गोवर्धन लाल पारीक द्वारका प्रसाद पारीक भेरूलाल पारीक कालू लाल गुर्जर प्रवीण सुथार शिवलाल सुथार किशन लाल गुर्जर मांगीलाल गुर्जर भगवान लाल गुर्जर आशीष गुर्जर रतनलाल गुर्जर भरत गुर्जर लादू सिंह बंसी सिंह भुर सिंह कालू सिंह  आगरिया वाडा से बजरंगदास वैष्णव आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News