आमेट
Amet news : जैन युवा ग्रुप के तत्वाधान में 66 यूनिट रक्तदान हुआ
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. जैन युवा ग्रुपआमेट के तत्वावधान में स्वर्गीय मांगीलाल व श्रीमती पानीबाई कोठारी की पुण्य स्मृति दिवस पर कोठारी परिवार के सौजन्य से स्थानीय महावीर भवन मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रचलन कर इसका शुभारंभ किया.
इस दीप प्रज्वलित के कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, निर्मल गेलडा, मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता व स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संरक्षण धर्मेश कोठारी, उपाध्यक्ष भंवरलाल सरणोत, राकेश हिरण, ग्रुप अध्यक्ष जितेंद्र कोठारी, मंत्री नरेंद्र बडोला, रमन कंसारा, अशोक गेलडा, प्रवीण ओस्तवाल, मुकेश चपलोत, ज्ञानेश्वर महता, संजय बोहरा, राजेश पितलिया उपस्थित रहे.
तत्पश्चात रक्तदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें दीपक कोठारी, संदीप हिंगड़, मनीष ढिलीवाल, विनोद बाफना, नितिन बाफना, सुदीप छाजेड़, प्रकाश बोहरा, अशोक गांधी, राजू डांगी, ललित डांगी, पिंटू हिरण, ज्ञान बांठिया, विनोद चंडालिया, गौतम कोठारी, विनोद चोरड़िया, पवन पामेचा, ललित छाजेड़ एवं जैनम ग्रुप के सभी सदस्य ने रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग करते हुए स्वेच्छीक रक्तदान में 66 यूनिट रक्तदान हुआ.
जिसमें विक्रम गहलोत धर्मपत्नी संग रक्तदान किया. वह प्रथम बार रक्तदान करने वालों में उत्साह के साथ रक्तदान किया व सौजन्यकता धर्मेश कोठारी एवं परिवार का ग्रुप की ओर से अभिनंदन किया गया. इस पूरे कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी व मेडिकल टीम का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. मेडिकल टीम व रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की उपस्थिति रही रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सी पी व्यास, संयुक्त सचिव दीपचंद गांडरी, मानद सचिव ब्रजराज लाल कुमावत, गोपाल लाल सरगरा, सुरेंद्र शेखावत मेडिकल टीम से डॉक्टर सरीन वर्मा, गोवर्धन लाल भील, नारायण लाल सालवी, राधेश्याम सुखवाल, मुकेश कुमावत, सुमन शर्मा, पवन कुमार जाटव, दीपक वैष्णव का सहयोग प्राप्त हुआ.