आमेट
Amet news : स्वास्थ्य जांच शिविर में 58 पेशेंट ने ब्लड सैंपलिंग देकर जांच कराई
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
महावीर इंटरनेशनल संस्था आमेट व महावीर इंटरनेशनल मैत्री वीरा के संयुक्त तत्वावधान में विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुम्बई द्वारा शिविर का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में आयोजित किया. शिविर का शुभारंभ दीप प्रचलित कर प्रार्थना का सामूहिक संगान किया गया.
शिविर में पूरे शरीर की जांच ब्लड सेंपलिंग द्वारा निम्न जांचें विटामीन बी12, विटामिन डी-3, थाइरोइड, हार्ट व कोलेस्ट्रोल, लीवर, किडनी, 3 माह औसत शुगर रक्त में आयरन की मात्रा, हीमोग्लोबिन, रक्त कणिका, प्लेटलेट्स, केल्शियम, यूरिक एसिड, टोटल प्रोटीन आदि करीब 70 तरह की जाँचे सम्मिलित है.
शिविर में स्टाफ विकास शर्मा, गौरव शिवडागि, हकीम हुसैन मुकेश जांगिड ने जांचें की. उद्घाटन सत्र में उपस्थित संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा, शिविर संयोजक डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर मेहता, मंत्री सुभाष कोठारी, अरविंद कुमार भरसरिया आदि की उपस्थिति रही. आभार ज्ञापन संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा ने किया.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal