आमेट
आमेट : मंत्र दीक्षा व वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन
Mubarik ajnabiआमेट : (Mubarik ajnabi) तेरापंथ सभा भवन में विराजित साध्वी श्री प्रांजल प्रभा, साध्वी गौतम प्रभा, साध्वी रुचि प्रभा ठाणा 3 के सानिध्य में मंत्र दीक्षा व वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ किया. ज्ञानशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने त्रिपदी वंदना व मंगलाचरण प्रस्तुत किया.
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पवन कच्छारा ने संपूर्ण श्रावक समाज का स्वागत अभिनंदन किया. साध्वी श्री जी द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों को मंत्र दीक्षा संकल्प दिलवाया गया. साध्वी श्री जी का मंगल उद्बोधन मैं वीतराग पथ कार्यशाला का मतलब देवगुरु पर श्रद्धा आत्मसात जरूरी है. कार्यशाला में कर्म के विषय पर साध्वी श्री जी द्वारा संक्षिप्त में प्रेरणा उद्बोधन प्राप्त हुआ! ज्ञानशाला संयोजिका सज्जन मेहता ने जीवन की सबसे बड़ी सफलता है. संस्कार छोटे-छोटे बच्चों को ज्ञानशाला में आने से सुसंस्कार प्राप्त होते हैं. मंत्र दीक्षा कार्यक्रम में 35 बच्चों को मंत्र दीक्षा किट वितरण किये गये.
वीतराग पथ कार्यशाला में 230 श्रावक-श्राविकाओ ने भाग लिया. कार्यशाला में उपस्थित तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता,अणुव्रत समिति अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा,सभा सदस्य मदन दुग्गड,शांतिलाल छाजेड़, रोशन कोठारी, सुभाष कोठारी, मोतीलाल डांगी, तेरापंथ युवक परिषद संरक्षक अशोक गेलड़ा, कौशल मेहता, मंत्री विपुल पितलिया, कोषाध्यक्ष ललित छाजेड़, पवन पामेचा, महिला मंडल अध्यक्ष मीना गेलड़ा, ज्ञानशाला प्रशिक्षका मनीषा छाजेड़, आशा डूंगरवाल, संगीता पामेचा, संगीता चंडालिया, तारा बम्ब, प्राचीँ कोठारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का आभार व्यक्त मंत्री विपुल पितलिया ने किया. कार्यक्रम में श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही.