आमेट
क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्ष में आमेट हायर सैकण्डरी, डिंगरोल व 17 वर्ष में घोसुण्डी, लोढ़ियाणा स्कूल फाइनल में
M. Ajnabee-Kishan PaliwalM. Ajnabee-Kishan Paliwal
- आमेट :
32 वीं आमेट स्तरीय 17 व 19 वर्षिय छात्र क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता क राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुण्डी के खेल मैदान पर केन्द्राध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा के सानिध्य में दूसरे दिन के मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के जनरल रेफरी यज्ञदत्त सौदा ने बताया कि 19 वर्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट ने रोमांचक मैच में तुलसी अमृत विद्यापीठ,आमेट को 2 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरे में राउमावि डिंगरोल ने वीरपता उमावि आमेट को 40 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया । 17 वर्ष में राउमावि लोढ़ियाणा ने क्रेम्ब्रिज एकेडमी,आमेट को 40 रन से पराजित कर व राउमावि घोसुण्डी ने तुलसी अमृत विद्यापीठ,आमेट को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर शिक्षक मुकेश वैष्णव, तबस्सुम बोहरा, अजय कुमार, रेखा राम, मुकेश टेलर, हीरा लाल माली, गायड़ सिंह चुण्डावत, नन्द किशोर शर्मा, बसन्त भाई, हेमन्त शर्मा, रेखा आचार्य, भैरु लाल जीनगर, निर्णायक अशोक आमेटा, अजय कुमार, पंकज गाडरी, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, सुनील ढाका, जमना शंकर आमेटा, विनोद आमेटा, गौरीशंकर, संजू सिंह आदि उपस्थित रहे।