आमेट
आमेट बड़ी खबर : आमेट नगरपालिका ने 16 नये सफाईकर्मियों को किया स्थाई : कर्मचारियों में हर्ष
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । स्थानीय नगरपालिका मंडल ने आज शुक्रवार को 16 नए सफाईकर्मियों को स्थाई करने का जैसा ही समाचार सुनाया तो कर्मचारियों में हर्ष की लहर छा गई। नगरपालिका चैयरमैन श्री कैलाश मैवाडा ने पालीवाल वाणी को बताया कि स्वायत्त शासन विभाग जयपुर व जिला कलेक्टर राजसमंद के आदेशानुसार 27 जून 2018 को नगरपालिका आमेट के सफाईकर्मियों के लिये कम्प्यूटर के माध्यम से आनलान लाटरी निकाली गई थी। जिसके अनुसार शुक्रवार को निम्न कर्मचारी अजय,/सुरेश, अजय/राजु, श्रीमती नीतू श्रीमती सोना, जसवेत, राधादेवी, काजल, पुष्पादेवी, श्रीमती इन्द्रा, श्रीमती विमला, श्रीमती विधा, शंकरलाल, प्रकाश, श्रीमती मीनादेवी एवं सुश्री टीना को पालिका में सफाईकर्मी के तौर पर स्थाई नियुक्ति दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी प्रतापसिंह भाटी, उपचैयरमेन मीरु खांन, पार्षद राजेन्द्र जैन, सुरेशसिंह खिंची, प्रकाश खटीक, मुकेश टेलर, ताहिर शोरघर तथा पंकज टेलर, जमादार चमनसिंह आदि उपस्थित थे। कर्मचारियों ने नगर पालिका मंडल के अधिकारी, कर्मचारी और नगर पिलका चेयरमैन, पार्षदगणों को बहुत...बहुत धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार का आभार जताया।
फोटो : आमेट नगरपालिका मंडल आमेट में नये सफाईकर्मियों को स्थाई नियुक्ति पत्र देते हुए पालिका चैयरमैन श्री कैलाश मैवाडा. अधिशासी अधिकारी आदि
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406