आमेट

आमेट बेखर : पांचवें स्थापना दिवस पर किया बैठक का आयोजन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट बेखर : पांचवें स्थापना दिवस पर किया बैठक का आयोजन
आमेट बेखर : पांचवें स्थापना दिवस पर किया बैठक का आयोजन

आमेट. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ जिला शाखा राजसमंद की पांचवी वर्षगांठ पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री दिनेश खटीक ने की विशिष्ट अथिति योगेंद्र सिंह भाटी अध्यक्ष उदयपुर, सतीश जैन कोषाध्यक्ष उदयपुर, अति विशिष्ट अतिथि भगवत आमेटा पूर्व जिला अध्यक्ष, रामचरण सिंह चुण्डावत जिला कोषाध्यक्ष, महेंद्र सिंह शक्तावत उपस्थित रहे. आज से पांच वर्ष पूर्व आमेट से ही राजसमंद जिले के शिक्षकों की समस्या के समाधान हेतु पंचायती राज शिक्षक संघ कि स्थापना भगवत आमेटा, महेंद्र सिंह चुण्डावत, कमल सिंह पंवार, रामचरण सिंह चुण्डावत, रामनारायण सालवी, लक्ष्मण सिंह चुण्डावत, नवीन व्यास, राजाराम यादव, लक्ष्मीलाल जीनगर, गुलाब चंद भील, कृष्णा यादव के सहयोग से शिक्षक मसीहा शेर सिंह चौहान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सानिध्य में की. बैठक में अनेक प्रस्ताव पास किये, प्रबोधक को नोशनल लाभ दिलाने, पाते वेतन पदोन्नत शिक्षको को 2009 से मूल डीपीसी का लाभ दिलाने, गणित, विज्ञान, विषय के अध्यापको की द्वितीय श्रेणी की डीपीसी शीघ्र करने, सामान्य, सामाजिक, हिंदी विषय के द्वितीय श्रेणी में डीपीसी हेतु पदों में वृद्धि करने ,शारीरिक शिक्षको की डीपीसी करने, 2018 की भर्ती के स्थायीकरण से वंचित शिक्षको का शीघ्र स्थायीकरण करने की मांग की गई.  

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News