आमेट
आमेट ब्लॉक में कल फिर 2 पॉजिटिव मामले आए : अभी तक कोरोना के कुल 13 संक्रमित : प्रशासन चिंतित
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । कोरोना महामारी के चलतें आमेट नगर में गुरुवार को एक फिर एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही दो दिन में ही तहसील क्षैत्र में कोरोना के 5 और मरीजो के पॉजिटिव आने के बाद अब आमेट ब्लॉक में कुल 13 पॉजिटिव मरीज हो गए है। गुरुवार को आमेट नगर की एक महिला व माकरडा गांव के एक अन्य व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। ब्लांक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सुर्या ने बताया की नगर की महिला सहित माकरडा ग्राम के एक युवक जो 15 मई को मुंबई से अपने गाँव के लिए आया था। जिसको गांव के ही विद्यालय में क्वारेंटाइन किया हुआ था। उसके साथी की पूर्व में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 19 मई को इस युवक की भी सैंपलिंग ली गई थी। जिसमें युवक व आमेट नगर की महिला की गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार क्षेत्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने बताया कि आमेट ब्लॉक में विगत 2 सप्ताह में जितने भी लोग पॉजिटिव आए हैं। वह सभी प्रवासी हैं। उससे पूर्व 2 महीने में नगर सहित पूरे ब्लॉक में कहीं पर भी किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। 2 अन्य की भी पॉजिटिव की सूचना मिलने पर एसडीएम संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.सीपी सूर्या, थाना प्रभारी मुकेश खटीक आदि के द्वारा इन मरीजो के क्वारेंटाइन सेंटर के विद्यालयो व इनके गांव पहुंचकर लोगो को कोरोना बीमारी से जागरूक रहने के साथ ही प्रशासन का सहयोग करने व प्रवासियों की सूचना प्रशासन को देने को अपील की।
फोटो ग्राफर--माधवसिंह राजपूत
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!