आमेट
आमेट की शान : आंचलिक उच्च प्राथमिक विधालय आमेट के छात्र श्री योगेश रेगर का इस्पायर अवार्ड में चयन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार द्रारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2020-21 में नगर के मारूदरवाजा अन्दर स्थित संचालित आंचलिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र योगेश रेगर पुत्र प्यारेलाल रेगर का चयन हुआ है। विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती सुनिता वैष्णव ने पालीवाल वाणी को बताया कि विद्यालय में कक्षा-8 के छात्र योगेश रेगर का इंस्पायर अवॉर्ड हेतु चयन किया गया है। अब यह पारितोषिक में प्राप्त राशि से साइंस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट व मॉडल बनाकर चयनित छात्र प्रदर्शनी में भाग लेगा। विद्याथीं के चयन पर विधालय संचालक मुबारिक अजनबी, प्रधानाचार्या श्रीमती चैतना लक्षकार, करणसिंह, अभिलाषा गंगवाल, मुराद बानु, कृष्णा सुथार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को बधाई दी हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406