आमेट
आमेट अपडेट : पीपल व दशामाता पूजन के साथ कथाओ का समापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । विगत 10 दिवस से नगर के विभिन्न मोहल्लों में दशा माता के थान पर की जा रही कथाओ का मंगलवार को शुभ महूर्त में दशामाता के पूजन,पीपल पूजन के साथ ही समापन हो गया। विगत दस दिनो से महिलाएं नए वस्त्र व श्रंगारीत होकर रोजाना धार्मिक कथाए सुन व सुना रही थी। इस बार दो तिथियो के एक ही दिन आने से दशा माता जी की कथाएँ नौवें दिन ही पूरी हो गई। जिसके चलते मंगलवार को नगर के भेरू बावड़ी अखाड़ा, पीपली पोल, बड़ी पोल, रेलवे स्टेशन, बाहर का अखाड़ा के पास, खटीक मोहल्ला, माइराम मंदिर पर महिलाओं द्वारा पीपल की पूजा कर घर मे सुख शांति की कामना की। ततपश्चात राजमहल सहित होली थान, शनि महाराज, गांधी चौराहे, माई राम मंदिर, रेगर मोहल्ला, सेवकों का मोहल्ला, बड़ी पोल, खटीक मोहल्ला, मारु दरवाजा सहित अनेक मोहल्लों में दशा माता के थान पर मंगलवार को अंतिम दिन पूरी दस धार्मिक कथा जिनमे दशा माता, दीयाड़ा बावजी, तुलसी माता,शनि महाराज, शिव पार्वती, लक्ष्मीजी, गंगा माताजी की कथा सुनी व सुनाई। कथा समाप्ति पर महिलाओं ने आरती कर प्रसाद ग्रहण किया एवं गले मे दशामाता की बेल पहनकर बड़ो का आशीर्वाद लिया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️