आमेट
आमेट अपडेट : आमेट क्षेत्र में लगातार तीसरें दिन भी दिनभर चली रिमझिम फुहारों की बरसात
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामों मे विगत तीन दिनों से निरंतर कभी रिमझिम तो कभी मुसलाधार बरसात का दौर जारी रहने से छोटे-मोटे खड्डों मे पानी की आवक हो गई तथा चहूंओर पानी ही पानी दिखाई दिया। बरसात का दौर जारी रहने से बाजारों मे विशेष चहल पहल नहीं दिखी तथा बाजार सुनसान दिखे।क्षैत्र मे निरन्तर बरसात का क्रम जारी रहने के उपरांत भी आमेट क्षेत्र के प्रमुख जल स्त्रोत में पानी की आवक शुरू नही हूई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के डेगाणा, नारूजी का गुडा आदि उपरी पर्वतीय क्षेत्रो मे अच्छी बरसात होने से एनिकटों में पानी की आवक शुरू हो गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406