आमेट

आमेट अपडेट : आकाश में ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे पूर्व पीएम वाजपेयी- सांसद दियाकुमारी

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : आकाश में ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे पूर्व पीएम वाजपेयी- सांसद दियाकुमारी
आमेट अपडेट : आकाश में ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे पूर्व पीएम वाजपेयी- सांसद दियाकुमारी

आमेट । सांसद दियाकुमारी ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न व भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जन्म जयंती के अवसर पर नमन करते हुए कहा कि सूचिता की राजनीति करने वाले वाजपेयी भारतीय राजनीति के आकाश में ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे। वे राष्ट्रवाद की मिसाल कायम करने वाले एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने राष्ट्र को हमेशा ऊर्ध्व दिशा में ले जाने का प्रयास किया। उनकी बौद्धिक क्षमता से सिर्फ पक्ष-विपक्ष ही नहीं पूरा राष्ट्र कायल था। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी के आदर्श जीवन को समर्पित ’सुशासन दिवस’ पर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके लोककल्याण व जनसेवा के ध्येय को अधिक मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, कर्णवीर सिंह राठौड़, पूर्व जिला महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, पूर्व शहर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, पूर्व उप प्रधान सुरेश जोशी, पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सांखला, देवीलाल प्रजापत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News