आमेट

आमेट अपडेट : जापान में बनी अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार

M. Ajnabee
आमेट अपडेट : जापान में बनी अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार
आमेट अपडेट : जापान में बनी अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार

आमेट : (M. Ajnabee...) आमेट थाना पुलिस ने शनिवार को नगर के वेवर महादेव धार्मिक स्थल के पास एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से जापान में निर्मित एक पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थानाधिकारी प्रेम सिंह ने पालीवाल वाणी को बताया की सुधीर चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा, पुलिस उपअधीक्षक कुम्भलगढ़ नरेश कुमार शर्मा दिशा निर्देशन में जिला राजसमन्द में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी. कि नगर के वेवर महादेव मंदिर परिसर के आसपास में एक युवक एक पिस्टल लिए सुनसान जगह में खड़ा होकर पिस्टल को खोल कर मैगजीन निकाल कर चैक कर रहा हैं. मुखबिर की विश्वत सूचना पर थानाधिकारी प्रेम सिंह सहित हेडकास्टेबल अशोक कुमार, डाउराम, कास्टेबल दिलीप सिंह, मुकेश कुमार आदि की टीम का गठन कर युवक को धरदबोचने के लिए सरकारी वाहन से आमेट के शनि महाराज मंदिर मार्ग से होते हुए वेवर महादेव मन्दिर पहुंचे. जहाँ पर एक युवक मंदिर के पास सुनसान जगह पर खड़ा दिखाई दिया. जो पुलिस जाप्ता को देख भागने लगा. जिस पर पुलिस ने घेरा डालकर उसको रोक कर नाम पता पूछा तो अपना नाम पंकज पिता सुरेश जाति वैष्णव उम्र 23 साल निवासी सेलागुडा थाना आमेट निवासी होना बताया. पुलिस ने पंकज वैष्णव की तलाशी में एक अवैध देशी पीस्टल जो गोल्डन रंग की तथा पिस्टल पर अंग्रेजी में मेड इन जापान लिखा हुआ व एक 9 एमएम का जिंदा कारतुस भी बरामद करते हुए पंकज को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में  पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News