आमेट
आमेट अपडेट : समाजसेवी चंद्रेश माहेश्वरी की स्मृति में रोजना श्री जयसिंह श्याम गोशाला में 2500 क्विंटल रजका सेवा
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. नगर की श्री जयसिंह श्याम गोशाला में समाजसेवी व मार्बल उद्यमी चंद्रेश माहेश्वरी की स्मृति में परिजनों की ओर से 7 दिन तक 2500 क्विंटल रजका की सेवा रोजाना की जा रही हैं. 10 जून अमावस्या के अवसर पर गोमाताओं को 500 किग्रा लापसी भी खिलाई जाएगी. माहेश्वरी श्री जयसिंह श्याम गोशाला के संस्थापक सदस्य भी थे. स्वर्गीय माहेश्वरी कि पत्नी उषा माहेश्वरी, पुत्र मोहित माहेश्वरी, मिलन माहेश्वरी, अशोक शारदा, सचिन राठी (दामाद) की ओर से शोक के दिनों में दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दान पुण्य के रूप में प्रतिदिन गोमाता की सेवा की जा रही हैं. माहेश्वरी की असामयिक मृत्यु 30 मई को हो गई थी. श्री जयसिंह श्याम गोशाला में 500 से अधिक गोमाताओ की सेवा की जा रही हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️