आमेट
आमेट पुलिस ने बाइक चोर-अवैध हथियार व शराब परिवहन करते तीन को किया गिरफ्तार
M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍
आमेट । पुलिस थाना आमेट ने एक मोटरसाइकिल चोर, शराब परिवहन एवं अवैध रूप से हथियार रख लोगो को धमकाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया की नगर के वेवर महादेव मंदिर मार्ग पर पुलिस गश्त के दौरान आमेट के शनिमहाराज मंदिर के पास निवासरत मनीष पिता भँवर लाल माली को संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए पकड़कर पूछताछ व तलाशी ली गई ।तलाशी के दौरान मनीष माली के पास में से 45 ग्राम गांजा मिला। गांजा मिलने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पूर्व में आमेट के रेलवे स्टेशन एक बाइक व देवगढ़ के एक मोहल्ले से भी बाइक चोरी करना कबूल किया साथ ही आमेट के रेबारियों की ढाणी के पास एक भंगार की दुकान से 50 हजार रुपये दिन में गल्ले से उठाना भी कबूल किया। पुलिस ने भादस की धारा 8/20 ने गिरफ्तार किया। उक्त जाँच थानाधिकारी चारभुजा के भरत सिंह कर रहे है ।इसी तरह शुक्रवार रात्रि को पुलिस गश्त के दौरान आमेट के होली थान निवासी कल्याण सिंह उर्फ कल्लू पिता प्रभु सिंह रावणा राजपूत जो सरदारगढ़ रोड पर चावंडा माता मंदिर के पास पुलिस द्वारा रोकने पर उक्त आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। जिसके चलते पुलिस को उक्त आरोपी पर शंका होने पर पीछा किया एवं उक्त आरोपी के पास से 2 लीटर कच्ची हथकड़ शराब जप्त की। उक्त आरोपी द्वारा शराब को अवैध रूप से परिवहन करना कबूल करने पर आईपीसी की धारा 16 / 54 के तहत गिरफ्तार किया । इसी तरह नगर के लिकी चौराहे पर राचेटी गाँव निवासी शंकर लाल पिता लक्ष्मण लाल रेगर(बागरिया) द्वारा अवैध रूप से हथियार रख कर लोगों को धमकाने व अवैध रूप से छुरा रखने के आरोप में पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 4 /25 में उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया ।इन सभी तीनों आरोपियों को पुलिस थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक, एएसआई पूरण सिंह,अर्जुन लाल कीर, निसार अहमद, हेड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र,अम्बा लाल,विजय सिंह,अशोक कुमार,कॉस्टेबल श्रवण कुमार,रामेश्वर लाल, गणपत सिंह,रामनारायण आदि पुलिस टीम में सम्मलित थे ।पुलिस ने शनिवार को सिविल न्यायाधीश व न्यायायिक मजिस्ट्रेट आमेट प्रताप सिंह राठौड़ के समक्ष पेश किया ।जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...